सुशांत सिंह राजपूत की उलझी गुत्थी सुलझाने के लिए जांच अब CBI को सौंप दी गई है. जांच के लिए CBI ने SIT बनाई है, जिसे गुजरात कैडर के IPS अधिकारी मनोज शशिधर लीड करेंगे. उनके अलावा टीम में तीन और अधिकारी हैं. एक हैं IPS अधिकारी गगनदीप गम्भीर. दूसरी हैं IPS अधिकारी नुपुर प्रसाद और तीसरे हैं अनिल यादव. एक-एक करके सभी अधिकारियों के बारे में जानते हैं. देखिए वीडियो.