142.86 करोड़. ये आंकड़ा किसी बजट का नहीं, लोगों का है. भारत में अब लोगों कीसंख्या 142.86 करोड़ हो गई है. यूनाइटेड नेशन्स (UN) की स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशनरिपोर्ट (SOWP) ने ये आंकड़े जारी किए हैं. इसके साथ ही भारत ने चीन को जनसंख्या केमामले में पीछे छोड़ दिया है. यानी हम अब जनसंख्या के मामले में पूरे विश्व मेंनंबर 1 हो गए हैं.