भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे मुकाबला टीम इंडिया ने 13 रनों से जीता. जिसके चलते भारत सीरीज़ में क्लीनस्वीप होने से बच गया. इस मुकाबले में भारत और जीत के बीच ग्लेन मैक्सवेल आखिर तक डटे रहे. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर मैच भारत के खाते में डलवा दिया. भारत के खिलाफ इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने एक 100 मीटर लंबा छक्का मारा. जिसपर अब बहस छिड़ गई है. मैक्सवेल के इस फेवरेट ‘स्विचहिट’ शॉट पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने सवाल उठाए हैं. चैपल को लगता है कि ये शॉट बिल्कुल भी जायज़ नहीं है. देखिए वीडियो.