BBC इंडिया के खिलाफ आयकर विभाग का सर्वे अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। जबकिकार्रवाई पर आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, ब्रिटिशब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) ने कहा है कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है।इस वीडियो में हमने कुछ सवालों के जवाब दिए हैं जैसे:- भारत के BBC ऑफिस में इनकम टैक्स विभाग की रेड या आईटी सर्वे क्यों चल रहा है?- भारत में BBC कार्यालयों में आईटी छापे या आईटी सर्वेक्षण को विदेशी मीडिया कैसेकवर कर रहा है और देख रहा है?- BBC ऑफिस पर रेड की टाइमिंग को लेकर सवाल क्यों?