आज बात एक डेटाबेस की. जिसके सामने आने के बाद हंगामा बरपा हुआ है. कई देशों की जांच एजेंसियों में हलचल तेज़ हो गई है. वहां अब तक हुए नुकसान का जोड़-घटाव चलने लगा है. ये कौन सी लिस्ट है? इसमें ऐसा क्या है कि चीन पर जासूसी के आरोप लग रहे हैं? और, इन सबसे भारत का क्या कनेक्शन है?