सिद्धांत मोहन ने राजस्थान का दौरा किया. राजस्थान में इस वक्त प्राइवेट डॉक्टर औरप्रैक्टिशनर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. राइट टू हेल्थ कानून पासहोने के बाद से ही ये विरोध प्रदर्शन जारी है. इस कानून के तहत राजस्थान में रहनेवाले लोग किसी भी अस्पताल में चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी वहीं बिना पहले पेमेंटकिए इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट कर ले सकते हैं. देखें वीडियो.