अंग्रेज़ी भाषा के शब्द अल्टीमेटम का एक अर्थ निकलता है, अंतिम चेतावनी. आमतौर पर, जब अंतिम चेतावनी की तारीख़ बीत जाती है, उसके बाद आर-पार की लड़ाई होती है. 01 जून को पाकिस्तान में एक अल्टीमेटम बीत गया. लेकिन आगे जिस हलचल की उम्मीद थी, वैसा कुछ नहीं हुआ. दरअसल, 25 मई को पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ (PTI) का आज़ादी मार्च राजधानी इस्लामाबाद में दाखिल हुआ. PTI के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने रैली से पहले भरपूर माहौल बनाया. शहबाज़ सरकार को धमकाते रहे. कहते रहे कि चुनाव का ऐलान करो, वरना राजधानी से वापस नहीं जाऊंगा. 25 मई की सुबह उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया. इसमें उन्होंने कहा, आपलोग पहुंचिए, मैं लोगों का हुज़ूम लेकर आ रहा हूं. आज दुनियादारी में बात होगी कि पाकिस्तान में इस तरह की चेतावनी कौन दे रहा है? देखें वीडियो.