IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 11 दिसंबर को स्ट्राइक का ऐलान किया है. ये स्ट्राइक देशभर में 10 हज़ार से ज़्यादा जगहों पर होगी. इस दौरान ओपीडी नहीं लगेंगी, ना ही पहले से प्लान्ड सर्जरी की जाएंगी. हालांकि इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं जारी रहेंगी. कुछ दिन पहले सरकार ने कहा था कि अब आयुर्वेद के पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स भी 58 तरह की सर्जरी कर पाएंगे. ये सर्जरी कौन सी होंगी? इनमें शामिल हैं, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी (हड्डियों, जोड़ों की सर्जरी), ऑपथैल्मोलॉजी (आंखों की सर्जरी), ईएनटी (कान, नाक, गले की सर्जरी) और डेंटल सर्जरी (दांतों की सर्जरी). देखिए वीडियो.