Trainee IAS Puja Khedkar के विकलांगता को लेकर विवाद जारी है. इस बीच उनकी जांचकरने वाले अहमदनगर ज़िला अस्पताल की रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट पूजा के लिए राहत देनेवाली है. इसमें बताया गया है कि पूजा खेडकर को मायोपिक डिजनरेशन था. मतलब उनकीआंखें कमज़ोर थीं, साथ ही वो डिप्रेशन से भी पीड़ित थीं. रिपोर्ट में और क्या सामनेआया, जानने के लिए देखिए वीडियो.