सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं. कई बार ऐसी परीक्षाओं में कममार्क्स लाने वाले बच्चे हीन भावना महसूस करते हैं. जिन बच्चों के अच्छे मार्क्सआते हैं, उन्हें परिवार और सोसायटी में ख़ूब प्यार मिलता है. लेकिन कम मार्क्स लानेवाले बच्चों की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर न हो, इसलिए लोग-बाग़ समझाइश देने लगते हैं.ट्विटर पर अहमदाबाद के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर नितिन सांगवान की एक पोस्ट ख़ूबवायरल हुई. आईएएस नितिन सांगवान ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के अपने मार्क्स शेयरकिए. पूरी खबर देखें वीडियो में.