बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन भी अभी बाकी लोगों की तरह ही घर पर हैं. दोनों बेटे ऋधान, रेहान और एक्स वाइफ सुजैन भी उनके साथ ही हैं. लॉकडाउन के चलते बच्चों को कंपनी देने के लिए सुजैन और ऋतिक एकसाथ रह रहे हैं. इसके बाद ऋतिक ने सोशल मीडिया पर सुजैन को ‘थैंक यू’ भी कहा था. आगे क्या हुआ देखिए वीडियो में.