18 मई की शाम ओडिशा के कई ज़िलों में जमकर बारिश हो सकती है. जोरदार हवाएं चल सकतीहैं. वहीं पश्चिम बंगाल के भी कई इलाकों में 19 मई को बिजली की गड़गड़ाहट के साथतेज़ बारिश हो सकती है. तूफान आ सकता है. 21 मई को सिक्किम में भी बारिश हो सकतीहै. और ये सब कुछ होगा चक्रवात ‘अम्फान’ की वजह से. बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात‘अम्फान’ बहुत तेज़ गती से सुपर साइक्लोन (भयंकर चक्रवाती तूफान) में बदल रहा है.भारतीय मौसम विभाग ने 18 मई की सुबह इस बात की जानकारी दी.