गुरुवार को बुर्ज खलीफा पर Shahrukh Khan की फिल्म Jawan का ट्रेलर दिखाया गया. यहां एक बड़ा इवेंट भी होस्ट किया गया. शाहरुख ने एकाध डायलॉग भी बोले. 'पठान' का ट्रेलर भी बुर्ज खलीफा पर चला था. इससे पहले भी शाहरुख खान को कई बार बुर्ज खलीफा पर किसी न किसी बहाने से दिखाया चुका है. चूंकि शाहरुख खान दुबई के ब्रांड एम्बेसडर रहे हैं. ऐसे में बुर्ज खलीफा पर दिखना उनके लिए आम बात है. ऐसा कब-कब हुआ आइए हम बताते हैं. देखें वीडियो.