26 जनवरी को मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस सभी भारतीयों के लिए एक विशेष स्थानरखता है. यह दिन देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवसर का सम्मान करता है, क्योंकि1950 में इसी दिन हमारे संविधान को अधिनियमित किया गया था. नई दिल्ली में कर्तव्यपथ (पूर्व में राजपथ) पर महान परेड की तैयारी के लिए बहुत कुछ किया जाता है, जहांसमारोह के मुख्य अतिथि अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ समारोह को देखते हैं. इस सालमिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे. अतिथि आमतौरपर दूसरे देश के राज्य का प्रमुख होता है. लेकिन गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्यअतिथि कैसे तय किया जाता है? यहां वह सब कुछ है जो आपको जानने की जरूरत है. मुख्यअतिथि कैसे चुना जाता है? देखिए वीडियो.