जबरन धर्मांतरण से परेशान पाकिस्तान के हिंदुओं ने अब मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार30 मार्च को पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं ने कराची प्रेस क्लब और सिंध प्रांतके विधानसभा भवन के बाहर धरना दिया. हिंदू समुदाय की कई मांगे हैं, जिन्हें पूराकरने की कवायद हिंदू समुदाय के लोग काफी समय से कर रहे थे. पाकिस्तान की एक हिंदूसंस्था, पाकिस्तान दरावर इत्तेहाद यानी PDI के बैनर तले धरना दिया गया.