हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और धर्मशाला में तेज बारिश और बादल फटने से सैलाब जैसा नजारा दिखा. अचानक आए पानी के तेज बहाव में कई गाड़ियां बह गईं. धर्मशाला के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस मैकलॉडगंज के पास भागसू नाग में पानी ने कहर बरपाया. एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ऊंची इमारतों के बीच के पानी और मलबा तेजी से बह रहा है. सामने आई गाड़ियां भी बहती जा रही हैं. पानी में डूब रही हैं. हालांकि गनीमत ये रही कि खबर लिखे जाने तक इस हादसे में किसी की मृत्यु की सूचना नहीं मिली. देखिए वीडियो.