इस बार वीकेंड गुरुवार (15 अगस्त) से ही शुरू हो गया था. इस मुबारक मौके को भुनानेके लिए उस दिन दो फिल्में थिएटर्स में लगीं. अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और जॉनअब्राहम की ‘बाटला हाउस’. दोनों ही फिल्में असल घटनाओं से प्रेरित हैं.