हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपीबहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. इस बीच सवालउठ रहा है कि अगर इस चुनाव में INDIA अलायंस साथ रहता, अगर कांग्रेस पार्टी और आमआदमी पार्टी के बीच गठबंधन होता तो क्या नतीजे अलग होते?