एच सी वर्मा. फिजिक्स के जाने-माने प्रोफेसर. साइंस के स्टूडेंट चाहे वोइंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले हों या फिर मेडिकल की, सबके झोले में एच सी वर्माकी मोटी सी ‘कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स’ जरूर होती है. प्रोफेसर वर्मा आईआईटी कानपुर मेंप्रोफेसर थे. 2017 में रिटायर हो गए. रिटायर होने के बाद भी प्रोफेसर वर्मा कापढ़ाने का काम अब भी जारी है. या फिर यूं कहें कि अब ये और भी बड़ा हो गया है.प्रोफेसर वर्मा B.Sc. के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. पूरी खबर देखें वीडियोमें.