एक दुकान की कब्जेदारी के लिए सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई. बुलडोज़र में आग लगा दी गई.195 लोगों के नाम FIR हो गई. FIR में एक पूर्व विधायक का नाम भी शामिल है. मामलेमें नाम एक कैबिनेट मंत्री के पति का भी सामने आ रहा है. आरोप लग रहे हैं कि योगीसरकार के नाक के नीचे दो बीजेपी नेताओं के बीच के विवाद में गोलियां चल गईं. वो भीएक-दो नहीं बल्कि 100 राउंड से ज्यादा. ये मामला यूपी के बरेली का है.