अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के खिलाफ देश के अलग अलगराज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. कई जगहों पर ये प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं.आर्मी (Army) में भर्ती की तैयारी कर रहे नौजवान भारी संख्या में सड़कों पर हैं.उनकी सरकार से कई मांगे और कई सवाल हैं. इस बीच सरकारी अधिकारियों ने 16 जून को एक‘फैक्ट शीट’ जारी की है. कहा जा रहा है कि ये ‘फैक्ट शीट’ योजना के बारे में फैलाएजा रहे कथित मिथकों या भ्रमों को दूर करने के लिए है. इस ‘फैक्ट शीट’ को कुछ इस तरहसे पेश किया गया है. देखें वीडियो.