लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. पहले से लेकर चौथे लॉकडाउन में सरकार ने बहुत सारे नियमोंमें बदलाव किए हैं. कई चीज़ों में ढील दे दी है. लेकिन चौथे लॉकडाउन में एक ऐसी छूटदे दी है, जो कर्मचारियों को भारी पड़ने वाली है. पहले लॉकडाउन में सरकार ने आदेशदिया था कि इंडस्ट्री, कंपनी या दुकान के मालिक अपने कर्मचारियों का वेतन नहींकाटेंगे. लेकिन अब उस आदेश को खत्म कर दिया गया है.