दिल्ली के गाजीपुर स्थित कूड़े (Delhi Ghazipur landfill site fire) के पहाड़ पर आगलग गई है. इसके चलते आसपास के इलाकों में धुआं भर गया है. धुएं के साथ इलाके मेंबदबू भी फैल रही है. आग लगने की वजह से निकल रहे धुएं को दूर से ही देखा जा सकताहै. इसे लेकर इलाके के लोगों ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने इससे हो रहीपरेशानियों के बारे में बताया.