जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट, जेप्टो और अमेजन जैसे बड़े प्लेटफॉर्म के डिलीवरी वर्कर31 दिसंबर को हड़ताल करने की योजना बना रहे हैं. यह हड़ताल भारत की गिग इकॉनमी मेंकम सैलरी, कमजोर जॉब सिक्योरिटी और सेफ्टी रिस्क को लेकर वर्कर्स की बढ़ती चिंताओंको सामने लाने के लिए की जा रही है. लल्लनटॉप टीम हड़ताल के पीछे की असली वजह जाननेके लिए मौके पर पहुंची.ज्यादा जानने के लिए वीडियो देखें.