अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता Margaret Macleod G20 समिट में हिस्सा लेने के लिएनई दिल्ली आईं हैं. समिट से एक दिन पहले वो हमारे लल्लनटॉप के ऑफिस आईं. हमने उनसेछोटी सी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकातसे जुड़े सवालों का जवाब दिया. मार्गरेट हिंदुस्तानी भाषा में पारंगत हैं औरधाराप्रवाह हिंदी और उर्दू बोलती हैं. देखें वीडियो.