पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का 27 सितंबर की सुबह निधन हो गया. वे 82 साल केथे. जसवंत सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. करीब छह साल से वे कोमा में थे.दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल ने 27 तारीख़ की सुबह स्टेटमेंट जारी किया कि पूर्वकैबिनेट मंत्री मेजर जसवंत सिंह (रिटायर्ड) का आज सुबह 6:55 बजे निधन हो गया. उनकासेप्सिस (जब शरीर में रिलीज़ होने वाले केमिकल्स ही इंफेक्शन पैदा करने लगें) केसाथ मल्टीऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम का इलाज चल रहा था. उन्हें आज सुबह कार्डियकअरेस्ट आया. उनका कोविड स्टेटस निगेटिव है. देखिए वीडियो.