प्रकाश सिंह बादल. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक.श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के बाद हुए कोटकपूरा फायरिंग मामले की जांच के लिएगठित नई SIT (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) ने समन भेजा है. उन्हें 16 जून को पेश होनेके लिए कहा गया है. प्रकाश सिंह बादल उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री थे जब श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के बाद 14 अक्टूबर 2015 को पुलिस की ओर से कोटकपूरा फायरिंगमें दो लोगों की मौत हो गई थी औऱ कई घायल हुए थे. फायरिंग के आदेश किसने दिए इसकीजांच के लिए बादल को तलब किया गया है. देखिए वीडियो.