जेरोधा के को-फाउंडर्स, नितिन और निखिल कामथ ने फोर्ब्स की 2023 बिलेनियर लिस्ट में जगह बना ली है. नितिन कामथ कंपनी के CEO हैं. और उनकी नेटवर्थ लगभग 22 हजारकरोड़ की संपत्ति के साथ लिस्ट में जगह बनाई है. इधर उनके भाई निखिल कामथ ने लगभगग्यारह हजार करोड़ की संपत्ति के साथ 2045 वें स्थान पर जगह बनाई है. मुकेश अंबानीलिस्ट में नौवें नंबर पर और गौतम अडानी लिस्ट में 24 वें नंबर पर रहे. देखेंवीडियो.