दीपावली के बाद जैसे-जैसे छठ पूजा पास आ रही है, वैसे-वैसे ट्रेनों में भीड़ बढ़तीजा रही है. आलम ये है कि लोग ट्रेन के टॉयलेट में यात्रा करने को मजबूर हैं. रेलवेके तमाम दावों के बावजूद इस साल भी रेल से सफर करने वालों के लिए मुश्किल जस की तसहै. फ्लाइट टिकट के दाम इतने बढ़ गए हैं कि पटना का टिकट दुबई के बराबर हो गया है.क्या हाल है रेलवे का, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.