कभी आम आदमी का पसंदीदा निवेश जरिया रहे बैंक एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट के दिन अच्छे नहीं चल रहे. एक तो बीते कुछ वर्षों से लगातार एफडी पर ब्याज दरें गिरती आई हैं. उस पर से जो लोग टैक्स बचाने के मकसद से लंबी अवधि की एफडी किया करते थे, वे अब पोस्ट ऑफिस स्कीमों और म्युचुअल फंडों की तरफ भाग रहे हैं. ऐसे में बैंकों की टेंशन बढ़ गई है. उन्हें फंड की किल्लत का खतरा सता रहा है. ऐसे में बैंकों ने सरकार से एफडी को इन्वेस्टर फ्रेंडली बनाने की गुहार लगाई है. देखिए वीडियो.