एक जाति के लोगों का अपमान करने वाली महिला ने माफी मांगी है. वीडियो वायरल होने केबाद महिला ने फेसबुक पर वीडियो जारी करके माफी मांगी है. वह लोगों से गुहार लगा रहीहै कि उसके वीडियो पर उसके फेवर में कमेंट करें. वह अपने फ्यूचर का हवाला दे रहीहै. वह कह रही है कि ये सिर्फ मजाक था. किसी को ठेस पहुंचना हमारा मकसद नहीं था.