दिल्ली की सरहद पर किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है. महीना भर से अधिक गुजर गया.किसान जहां तीनों कानूनों की वापसी चाहते हैं, वहीं सरकार इस मुद्दे पर पीछे हटनेको तैयार नहीं है. काफी जद्दोजहद के बाद सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को किसानों नेस्वीकार कर लिया है. 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे इस मुद्दे पर एक बार फिर किसानों औरसरकार के बीच वार्ता होगी. वीडियो देखिए.