प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद (Bharat Bandh) काएलान किया है (Farmers Protest). बंद में मजदूर यूनियन किसानों के साथ खड़े हैं. येबंद सुबह छह बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलने वाला है. बंद के चलते कई जगहों परहाईवे और मुख्य रास्ते बंद रहने की संभावना है. मामले पर पुलिस ने क्या ट्रैफिकएडवायजरी जारी की, जानने के लिए देखें वीडियो-