कुछ दिन पहले कंगना ने एक ट्वीट किया. हंगामा खड़ा हो गया. बात आई कि ट्वीट फेक था.आनन-फानन में डिलीट कर डाला. पर जो इंटरनेट पर एक बार आ गया, वो वहीं का हो गया.नतीजतन, कंगना की आलोचना हुई. कोर्ट से लीगल नोटिस तक आ गया. और अब जिन पर फेकट्वीट किया, उन्होंने भी जवाब दे डाला. कंगना का ये ट्वीट देश में चल रहे किसानआंदोलन पर था. किया 27 नवंबर को. कंगना ने शाहीन बाग प्रोटेस्ट में एक्टिव रही दादीपर निशाना साधना चाहा. देखिए वीडियो.