अभी पहला लॉकडाउन कायदे से खत्म नहीं हुआ था कि दूसरा लग गया. अब अपना ये हाउसअरेस्ट 03 मई तक खिंचने वाला है. ऐसा पीएम ने कहा है. इस दौरान हमारी ज़िम्मेदारीहै कि किसी को अकेला न फील होने दें. एंटरटेन करते रहे हैं. दूसरों की सुनते रहें,अपनी सुनाते रहें. इसी कड़ी में फिल्ममेकर्स ज़ोया अख्तर और रीमा कागती ने एकऑनलाइन सीरीज़ शुरू की है. इस सीरीज़ का नाम है ‘ऑफ दी रिकॉर्ड’. सीरीज़ की बातकरेंगे, पहले इन दोनों लोगों का बेसिक इंट्रो जान लीजिए. ये लोग मिलकर फिल्मेंलिखती और बनाती हैं. ज़ोया, ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और रीमा ‘तलाश’ जैसीफिल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं. फिर दोनों ने मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया‘टाइगर बेबी’, जिसके तले बनी ‘गली बॉय’. पूरी खबर देखें वीडियो में.