जी वंजारा. गुजरात के पूर्व IPS ऑफिसर. राज्य सरकार ने उन्हें पोस्ट रिटायरमेंटप्रमोशन दिया है. 25 फरवरी को ये आदेश जारी हुआ. 31 मई, 2014 को बंजारा डिप्टीइंस्पेक्टर जनरल यानी डीआईजी के पोस्ट से रिटायर हुए थे. गुजरात सरकार ने उन्हेंइंस्पेक्टर जनरल यानी आईजी के तौर पर प्रमोट किया है. बैक डेट पर. नए आदेशके मुताबिक, उन्हें 2007 से IG पद पर नियुक्त माना जाएगा. वंजारा को इस प्रमोशन केसाथ-साथ सैलरी और पेंशन में भी फायदा मिलेगा.