इलेक्शन कमिश्नर अशोक लवासा की पत्नी नोवेल सिंह लवासा टैक्स चोरी के आरोपों कोलेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच दायरे में आ गई हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई नेसूत्रों के हवाले से लिखा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोवेल को नोटिस जारी करकरीब 10 कंपनियों के डायरेक्टरशिप में रहने को लेकर इनकम टैक्स रिटर्न में दिएडिटेल्स में बारे में विस्तार से बताने को कहा है.