भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने ज्यादा अधिकार देने की मांगकी है. इलेक्शन कमीशन ने लॉ मिनिस्ट्री से कहा है कि उसे किसी भी निष्क्रियराजनीतिक पार्टी का पंजीकरण रद्द करने की ताकत दी जाए. बरसों से चुनाव नहीं लड़ रहीपार्टियों पर कार्रवाई की ताकत दी जाए. आयोग ने जब अपना डेटा चेक किया तो उसे पताचला कि ऐसी 2700 पार्टियां हैं, जो रजिस्टर्ड तो हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को इनकेबारे में कुछ पता ही नहीं है. देखें वीडियो.