आदित्य धर ने अब तक दो फिल्में डायरेक्ट की हैं. एक है विकी कौशल की 'उरी: दसर्जिकल स्ट्राइक.' दूसरी है रणवीर सिंह की 'धुरंधर.' बताया जा रहा है कि इन दोनोंफिल्मों के बीच एक रोचक कनेक्शन है. जो आदित्य धर की सिनेमैटिक यूनिवर्स को जन्म देसकता है. मगर ये क्या कनेक्शन है? ये जानने के लिए वीडियो देखें.