जापान की पोर्न इंडस्ट्री का घिनौना सच. नए लोगों को इस इंडस्ट्री में लाने के लिए ग़लत तरीके से फंसाया जाता है. फिर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. इसकी वजह से कई लोग सुसाइड कर चुके हैं. अब जापान सरकार पोर्न इंडस्ट्री पर लगाम कसने की तैयारी कर रही है. संसद में नया बिल लाया गया है. इस बिल को निचले सदन से मंज़ूरी भी मिल गई है. अभी भी बहस चल रही है. इन सबके बीच सर्वाइवर्स अपनी दिल दहलाने वाली कहानियां दुनिया के सामने बयां कर रहे हैं. दुनियादारी में आज हम जानेंगे, - जापान सरकार के नए बिल में क्या है? - पोर्न इंडस्ट्री से बचकर निकले लोगों ने क्या खुलासा किया? - और, जापान को नए कानून की ज़रूरत क्यों पड़ी?