तालिबान ने अमेरिका का बदला ले लिया है. कैसे? अमेरिका ने जिस आतंकी के ऊपर लगभग 80करोड़ रुपये का इनाम रखा था, तालिबान ने उसको उड़ा दिया है. लेकिन अमेरिका औरतालिबान तो एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं. फिर तालिबान का मन क्यों बदल गया? क्यादोनों के पीछे कुछ पक रहा है? क्या अमेरिका फिर से अफ़ग़ानिस्तान जा रहा है?