बलोचिस्तान के ग्वादर जिले से एक हाईवे गुजरता है, मकरन कोस्टल हाईवे. साढ़े 6 सौकिलोमीटर लम्बा ये हाईवे कराची और ग्वादर पोर्ट को आपस में जोड़ता है. 18 अप्रैल,2019 की बात है. इस हाईवे से होकर कुछ बसें कराची की ओर जा रही थी. बुजी पास नाम कीएक जगह पर आर्मी की वर्दी पहने कुछ लोग बसों को रोकते हैं. हर एक के आईडी कार्ड कीजांच होती है. इसके बाद करीब 16 लोगों को बसों से उतारा जाता है. लाइन में खड़ा करकेइन लोगों को गोलियों से भून दिया जाता है. कुछ रोज़ बाद इस हमले की डीटेल्स सामनेआती हैं. एक नए संगठन का नाम आता है. बलोच राजी अजोई संगर या BRAS नाम का एक संगठनइस हमले की जिम्मेदारी लेता है. बलोच आजादी से जुड़े संगठनों में ये एक नया नाम था.तब से लेकर अभी तक BRAS का नाम कई हमलों में आ चुका है. सितम्बर 2021 की एक खबरआपको याद होगी. तब ग्वादर में मुहम्मद अली जिन्ना की एक मूर्ति को धमाके में उड़ादिया गया था. इसमें BRAS का हाथ था. इसके अलावा इसी साल 2022 में BRAS नेपाकिस्तानी सेना के कैम्प में हमला कर 192 सैनिकों को मार दिया था. देखिए वीडियो.