लीबिया, अफ़्रीका महाद्वीप के उत्तर में है. भूमध्यसागर के किनारे पर. इसी समंदर केमुहाने पर डेर्ना बसा है. 89 हज़ार की आबादी वाला शहर हालिया बाढ़ में डूबा हुआ है.इलाके का दौरा कर लौटे एक मंत्री ने कहा, ‘वहां क़यामत आई हुई है. लोगों के शवसमंदर, घाटियों और इमारतों तक में बिखरे पड़े हैं. 25 फीसदी डेर्ना खत्म हो चुकाहै.’ आज के शो में हम विस्तार से जानेंगे, लीबिया की बाढ़ इतनी भयावह कैसे बनी? और,इस संकट के पीछे ताक़तवर देशों की क्या भूमिका है?लीबिया के बाद चलेंगे रूस. जहां एक हाई-प्रोफ़ाइल दौरा चल रहा है. नॉर्थ कोरिया केसुप्रीम लीडर किम जोंग-उन रूस पहुंचे हैं. 04 बरस बाद देश से बाहर निकले हैं. निकलेतो सीधे पुतिन के पास गए. मीटिंग भी की. बताएंगे, इस मीटिंग में क्या हुआ?