ऐतिहासिक G20 लीडर्स समिट की शुरुआत में महज कुछ घंटों का समय बचा है. G20 दुनियाके 19 सबसे अमीर देशों और यूरोपियन यूनियन का संगठन है. 1999 में शुरुआत के बाद सेइसने कई अंतरराष्ट्रीय समस्याओं को सुलझाने में सफलता हासिल की है. उम्मीद भी यहीकी जाती है. हालांकि, आलोचक इससे इत्तेफाक़ नहीं रखते. वे कहते हैं, G20 महज एकऔपचारिक संगठन भर बनकर रह गया है. समिट्स में लिए जाने वाले फ़ैसले कभी धरातल परनहीं उतरते. आज के शो में हम इसी सवाल पर विस्तार से एक्सपर्ट से समझेंगे. ये भीजानेंगे कि इस बार की G20 समिट क्यों ख़ास है? और, क्यों इसका असर पूरी दुनिया परदिख सकता है?