07 जून 2022 को अमेरिकी अख़बार द वॉशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट छापी. इसमें खुफियाअधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि चीन अपनी सीमा से बाहर दूसरा नेवल बेसबना रहा है. चुपके-चुपके. कहां? कम्बोडिया में. खुफिया अधिकारियों ने ये दावासेटेलाइट इमेजरी के हवाले से किया है. पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों नेसेटेलाइट इमेजरी के हवाले से एक दावा किया है. उनका कहना है कि चीन कम्बोडिया मेंगुप्त तरीके से एक नेवल बेस बना रहा है. कम्बोडिया इंडो-पैसिफ़िक रीज़न का हिस्साहै. चीन इस इलाके में अपना नियंत्रण बढ़ाने की फ़िराक़ में है. ऑस्ट्रेलिया औरपश्चिमी देश इस पर लगाम कसना चाहते हैं. इसी वजह से दोनों धड़ों के बीच तनाव चलतारहता है. जैसे ही कम्बोडिया में चाइनीज़ नेवल बेस को लेकर ख़बरें आईं, ऑस्ट्रेलियाके प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ का बयान आ गया. अल्बनीज़ इन दिनों इंडोनेशिया केदौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट्स चिंताजनक हैं. हम उम्मीद करते हैं कि चीनअपने इरादों को लेकर पारदर्शी रहेगा. वो ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा, जिससे इस इलाकेकी सुरक्षा और स्थिरता को नुकसान पहुंचे.