27 दिसंबर को रूस ने कीव और यूक्रेन के कई दूसरे इलाकों पर मिसाइल और ड्रोन हमलेकिए. ये रूसी हवाई हमले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की द्वारा बताई गईएक अहम मीटिंग से पहले हुए. जिसका मकसद लगभग चार साल से चल रही रूस-यूक्रेन युद्धको खत्म करने के लिए एक डील करना था. रूस के यूक्रेन पर हमले में क्या क्षति हुई?जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.