‘बादल सा गरजे हम. सावन सा बरसे हम. सूरज सा चमके हम. स्कूल चले हम.’ बचपन में टीवीपर ये गाना ज़रूर सुना होगा. बचपन में स्कूल जाने के लिए सुबह जल्दी उठना पड़ता था.ऐसा अब फिल्मों के लिए करना पड़ रहा है. ‘जवान’ के सुबह तड़के के शोज़ रखे गए हैं. ऐसामाहौल सिर्फ इंडिया में नहीं. पड़ोसी देशों तक भी पहुंच गया है. इंडिया की तरह नेपालमें भी सुबह छह और सात बजे के शो दिखाए जाएंगे. देखें वीडियो.