महाराष्ट्र के गृह मंत्री और NCP नेता अनिल देशमुख ने 5 अप्रैल को पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और शिव सेना चीफ उद्धव ठाकरे को इस्तीफा सौंपा. उन पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गंभीर आरोप लगाए थे. ये भी कि उन्होंने राज्य के पुलिस विभाग के अधिकारियों से 100 करोड़ रुपये महीना इकट्ठा करने के लिए कहा था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBI को शुरुआती जांच करने का निर्देश दे दिया. इसके कुछ ही घंटों के अंदर देशमुख ने ‘नैतिक ज़िम्मेदारी’ की बात कहते हुए इस्तीफा लिख दिया. अब दिलीप वलसे पाटिल को महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री की कुर्सी पर बिठाया गया है. देखिए वीडियो.