गुप्तेश्वर पांडेय. अब बिहार के DGP नहीं रहे. ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. यानीVRS. चर्चा है कि चुनाव लड़ेंगे. बक्सर से. नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से टिकटमिलने के चर्चे भी हैं. कुछ-कुछ जगह पर भाजपा का नाम भी मिल रहा है. 22 सितम्बर कोउन्होंने VRS का आवेदन दिया. बिहार सरकार ने उनका आवेदन स्वीकार कर लिया. अब उनकीजगह होम गार्ड के DGP एसके सिंघल को बिहार DGP का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.बीते दिनों इन्होंने लल्लनटॉप से बात की. इस दौरान इन्होंने बिहार के गोपालगंज मेंगमछा पहन, पानी में उतरने वाले किस्से के बारे में खुल कर बात की. देखिए वीडियो.