भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के सहायक सचिव रहे विनोद तोमर ने कथित यौन उत्पीड़न कीघटनाओं में जानबूझकर बृजभूषण शरण सिंह का साथ दिया. ऐसा दिल्ली पुलिस ने अपनीचार्जशीट में बताया है. दिल्ली पुलिस ने 6 शीर्ष महिला पहलवानों के कथित यौन शोषणमामले में चार्जशीट दायर कर दी है. WFI के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंहपर इन महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोप हैं. देखें वीडियो.